logo

पलामू में बदमाशों ने आभूषण कारोबारी से लूटे 9 लाख के गहने, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम 

loot_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पलामू से एक मामले सामने आ रहा है। घटना पाटन प्रखंड के पाटन गांव की है, जहां बदमाशों ने एक आभूषण कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए 9 लाख के गहनों की लूट की है। वारदात के अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना शुक्रवार 27 दिसंबर के दोपहर करीब 2 बजे की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 
मिली जानकारी के मुताबिक, पाटन के रहने वाले कामेश्वर सोनी बाइक से ग्राहक से उधार पैसे लेने जा रहे थे। उसी वक्त रास्ते में बंका नदी पथ पर 2 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें धक्का दिया, इससे कामेश्वर सड़क किनारे गिर गए। तभी बदमाशों ने गाड़ी की डिक्की खोलकर उसमें रखे 3 किलो चांदी के आभूषण, 100 ग्राम सोने से भरा पैकेट और 4 हजार रुपए नकद लूट लिए और फरार हो गए।पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना
पीड़ित कामेश्वर ने घटना की जानकारी पाटन पुलिस और किशनपुर ओपी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामले के संबंध में ओपी प्रभारी किशनपुर प्रभात किरण ने बताया कि घटना दिन के 2 बजे के करीब की है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने कहा कि घटना के दौरान लूटे गए आभूषण की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बतायी जा रही है।

Tags - Palamu Looted jewelery Worth Rs 9 Lakh Businessman Crime News